मुझे ख़ुशी है कि मुझे अधिक बताने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि जिनके बारे में कहने जा रहा हूँ आप सभी उन्हें जानते हैं जी सेना का जवान जिन्होंने सीमा पर ही नहीं, इतिहास गवाह है जब जब जहाँ जहाँ देश में जरुरत पड़ी मेरी सेना के जवानों ने अपनी जान हथेली पर रख दी …ऐसे वीरो को शत शत नमन है…जय हिन्द
कोई लोगो के घर जलाकर हँसता है
कोई वतन में आग लगाकर हँसता है
कितना भला है सेना का जवान यहाँ
देश में लगी आग बुझाकर हँसता है
#गुनी…