बड़े निक्कमे हैं वो लोग जो इस मुक्तक पर खरे उतरते हैं
हमें भेज दफ्तर में वो हाथ सजाए बैठे हैं
हम भी होंगे भूखे, वो आस लगाए बैठे हैं
हम निक्कमे हैं बीबी घर में भूखी प्यासी
पर हम अपनी भूख प्यास मिटाए बैठे हैं
#गुनी…केवल अपनी बीबियो की देखभाल करें और उनके बारे में सोचें और घर के बहार जाकर पार्टी न करें।