माँ को कहता ख्याल
बेटा तेरा सोया नहीं है
सपनो में वो खोया नहीं है
निंद्रा से है थोडा दूर
वजह से तेरी कभी रोया नहीं है
फिर भी माँ
बेटे की खुशियों खातिर, चलती ढेरो चाल
रोया बेटा कैसे उसका, उसको तो बस यही मलाल
तू क्यूँ चिंता करती माँ, क्यूँ इतना डरती है
एक तू ही तो है, जो रखती उसका इतना ख्याल