कभी कभी जीवन में कुछ ऐसा मिल जाता है जिसके लायक आप नहीं या वो आपके लायक नहीं इन चीजो को जितनी जल्दी पहचान लो उतना अच्छा होता है वरना बाद में पछताना पड़ता है केवल पछताना …… ख़ुशी होती है जब ऐसी ही कुछ चीज़े मेरे जीवन में आती हैं और चली जाती हैं
मैं उन सभी चीजों का तहेदिल शुक्रगुजार हूँ जो मेरे जीवन में एक मंद समीर की तरह आती है आनंदमय करती हैं मेरे जीवन को और एक आंधी की तरह चली जाती है क्यूंकि ये आंधी मुझे जीने का तरीका सिखाती है
#गुनी …