दिल से दिल तक…
काश, तु भी मौहब्बत का शिकार हो जाये
मेरा दिल तेरे दिल का किरायदार हो जाये
ढाई की बात करते हो, मुझे दो नहीं आते
देखो होगा क्या, अगर मुझे प्यार हो जाये
जिंदगी को तेरे नाम करने का वायदा रहा
अगर तेरा दिल भी मेरा वफादार हो जाये
सारी उम्र गुजार दूँ , बंद आंखो से अपनी
कोई एक हो लम्हा, जो यादगार हो जाये
सब अच्छी बुरी आदतें, सारी ही छूट गई
ऐ खुदा मुझसे ये गलती हर बार हो जाये
#गुनी…