आप सभी जानते हैं कि जब हमे ज्यादा आरामदायक वस्तुएं मिल जाएँ तो हम तकलीफे भूल जाते हैं मैं ध्यान दिलाना चाहता हूँ एक समय वो भी था जब शहीदों को पूजा जाता था क्यूंकि तब गुलाम थे अंग्रेजो के …. आप सभी ने ए मेरे वतन के लोगो गीत सुना होगा नहीं तो आज जरुर सुने…मुक्तक निवेदित है
कारोबार में व्यस्त है इतना खुदा की इबादत भूल गया
बड़ा हो गया है बेटा कि माँ से लेना इजाजत भूल गया
कैदी बनकर रहा गुलाम, जंजीरों ने तुझको जकड़ा था
और आजाद हुआ तो तू शहीदों की शाहदत भूल गया
#गुनी…