सच तो ये है इस बार पप्पू पास नहीं होगा

अब जनता मेरे देश की जाग रहीं है
डर डर कर कुरीति यहां भाग रही है
अब देश में ज्ञान की लहर चली है
सुबह शाम और हर पहर चली है
अब कोई ऐरा गैरा हमारा खास नहीं होगा
सच तो ये है इस बार पप्पू पास नहीं होगा

सालो बाद अब खेत हरे भरे है
यहाँ पहली बार राष्ट्रद्रोही मरे हैं
अबकी बार ये मसाल यूँ ही जलेगी
जो भी कर लो कोई बात नहीं बनेगी
संसद में अब से व्यंग्य होगा हास नहीं होगा
सच तो ये है इस बार पप्पू पास नहीं होगा

अब देश में नारी को सम्मान मिलेगा
विद्यालय में बच्चों को ज्ञान मिलेगा
चोरो की चोरी और सीना जौरी नहीं चलेगी
सविंधान के हत्यारो की कोई दाल नहीं गलेगी
खुशहाली होगी गरीबो का उपहास नहीं होगा
सच तो ये है इस बार पप्पू पास नहीं होगा

अब धर्म के ठेकेदारो का कोई काम नहीं है
पैसो के हैं पुजारी इनका कोई अल्लाह राम नही है
देशद्रोह के पानी में ये नहा कर बैठे हैं
राष्ट्रप्रेम क्या जाने गरीबो का खून बहा कर बैठे हैं
इनकी गर्दन पर खंजर होगा इन्हें आभास नहीं होगा
सच तो ये है इस बार पप्पू पास नहीं होगा

कान खोलकर सुनलो आज मिटा दें इतना दम है
मेरे भारत का एक एक बेटा बेटी एटम बम हैं
सोचो सब टूट पड़े तो तेरा हाल क्या होगा
स्विस बैंक में पड़ा वो तेरा माल क्या होगा
भूल जा महलों को फिर टुटा फूटा भी आवास नहीं होगा
सच तो ये है इस बार पप्पू पास नहीं होगा

#गुनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *