फ्रेंड शब्द विशेष ….


उसने मुझे एक दिन फ्रेंड कह बुलाया 

मैं क्या करूँ 
मेरी कुछ समझ नहीं आया 
मैंने थोडा सोचा
फिर उसे कुछ यूँ पास बुलाया
हे सुंदरी तनिक नजदीक तो आओ
हमने उसे भी एक पेन थमाया
और कहा देवी
इस फ्रेंड शब्द का मतलब समझाओ
इसका क्या है अर्थ
ये हमें तुम अब बतलाओ

लड़की ने आँखे ऊँची उठाई
फिर वो थोड़ी सी शरमाई
हमें लगा कुछ गड़बड़ है हम कुछ कहते
कि फिर वो हमसे बतयाई
हे नर ये फ्रेंड शब्द दीखता छोटा है
मगर बहुत बड़ा है
ये फ्रेंड शब्द
दोस्त शब्द का अंग्रेजी अनुवाद है
सारे नाते बिक रह हैं देश दुनिया में
क्या बिक जायेगा ये रिश्ता
बस यही विवाद है

उसने इतना ही बतलाया
कि हमारे चित में एक प्रश्न उठ आया
क्या ये रिश्ता इतना सच्चा और अनमोल है
क्या वाकिये इस रिश्ते का नहीं कोई तोल है

लड़की की आँखे इस बार भर आई
आँखों को नम देखकर
जिस्म में सनसनाहट दौड़ गई भाई
वो रोते रोते बोली
हाँ ये रिश्ता सच्चा है
कोई अच्छा हो न हो
ये रिश्ता बहुत अच्छा है
मगर कुछ दोस्त बहुत बुद्धिवान है
उन्होंने फ्रेंड का भी संधिविच्छेद कर दिया

फ्रेंड को FRI (free) at the END कर दिया
और जो रिश्ता नहीं बिकता था
अब उसे सन्देश बना कर आगे SEND कर दिया

********************************************************
मेरी इस दोस्ती को आज फिर 

कुछ लोगो ने यूँ ही मजाक बनाया है
सब मतलब के यार है यहाँ
फिर से किसी ने मुझे याद दिलाया है
*********************************************************

#गुनी …

2 thoughts on “फ्रेंड शब्द विशेष ….

  1. धन्यवाद नवीन जी आपका हार्दिक आभार आपकी प्रतिक्रिया मेरे ब्लॉग पर प्रथम प्रतिक्रिया है आपका तहेदिल शुक्रिया आशा है आपको ब्लॉग पसंद आया होगा आपकी इस स्नेह्दिल दृष्टि के लिए धन्यवाद !…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *